India Vs England 4th Test:Shikhar Dhawan,Rahul,Pujara,Indian Top Orders Fails | वनइंडिया हिंदी

2018-09-02 38

India's Top orders fails again in Fourth Innings. Indian teamm were chasing 245 runs in second innings. It was tough task for the batsman as the result and history of Indian team is very bad. But, history could be changed if these three bastman would have battled. Here is look out of india's top orders in Fourth Innings in the recnet matches. #INDvsENG, #Shikhardhawan, #Pujara, #Rahul

इस समय साउथहैम्पटन में भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। 245 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टीम के उपरी बल्लेबाजों ने धोखा दिया। और महज 22 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। शिखर धवन ने 17 रन बनाए। तो वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 5 रन बनाए। केएल राहुल खाता खोलने में नाकामयाब रहे। जहाँ कप्तान कोहली अपने बल्लेबाजों से जीत के सपने देख रहे थे। वहीं, इन तीनो बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया।